पटना: दो दिनों से राजधानी सहित पूरे सूबे में घना कुहरा छा रहा है. राजधानी में शाम होते ही कुहरा छाना शुरू हो जाता है और देर सुबह तक रहता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे अन्य दिनों के तुलना में मंगलवार को दिन में ठंड अधिक महसूस की गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक आसमान में कुहासा छाया रहेगा, जबकि, तापमान सामान्य के करीब ही रहेगा. मंगलवार को राजधानी का आलम यह था कि सुबह आठ बजे तक घना कुहासा छाया हुआ था. इससे सुबह में ठंड अधिक महसूस हो रहा था.
जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे कुहासा भी छंटा. हालांकि, हल्का कुहासा पूरे दिन बना रहा. इससे दिन के तापमान में एक डिसे नीचे गिर गया. इससे राजधानी के अधिकतम तापमान 26.8 डिसे व न्यूनतम तापमान 13.0 डिसे रेकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि कुहासा के कारण शाम होते ही ठंड बढ़ जायेगी, जो देर सुबह तक रहेगी. दिन में अभी ज्यादा ठंड नहीं महसूस होगी.