पटना: जदयू सांसद महाबली सिंह व जगदीश शर्मा ने विधायक रहने के दौरान विधानसभा से करीब एक लाख रुपये की निकासी भत्ता के नाम पर कर ली थी. यह खुलासा महालेखाकार की रिपोर्ट में हुआ था. अब उस राशि की वसूली शुरू हो गयी है.
विधानसभा सचिवालय ने सभी चिह्न्ति विधायकों को राशि जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया है. इसी कड़ी में काराकाट के सांसद महाबली सिंह व जहानाबाद के सांसद जगदीश शर्मा से राशि की कटौती कर विधानसभा के खजाने में जमा कराने का अनुरोध लोकसभा सचिवालय से किया गया है.
दिसंबर में सौंपी गयी थी रिपोर्ट
विधानसभा सचिवालय के अनुसार महाबली सिंह व जगदीश शर्मा से राशि की वसूली के लिए लोकसभा के महासचिव को हाल ही में पत्र लिखा गया है. महाबली सिंह पर 43 हजार 800 रुपये व जगदीश शर्मा पर 56 हजार 560 रुपये गलत भत्ता लेने का आरोप है. एजी ने पिछले साल दिसंबर में एक रिपोर्ट विधानसभा सचिवालय व मुख्य सचिव को सौंपी थी.
इसमें एक दर्जन विधायकों पर गलत तरीके से यात्र भत्ता की निकासी करने की बात कही गयी थी. विधान परिषद सचिवालय को भी ऐसी ही रिपोर्ट सौंपी गयी थी, जिसमें करीब दो दर्जन पार्षदों द्वारा अधिक निकासी की बात कही गयी थी. परिषद सचिवालय ने रिपोर्ट मिलते ही सदस्यों से राशि वापस करा ली थी. लेकिन, विधानसभा सचिवालय ने अब प्रक्रिया शुरू की है. सभी चिह्न्ति विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. कई विधायकों ने तो राशि लौटा भी दी है.