पटना: कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी एए करीम ने पुलिस पूछताछ में एमबीबीएम व पीजी कोर्स में एडमिशन में मोटी रकम लेने की बात कबूली है. हालांकि, उनका कहना था कि छात्र-छात्रओं से जो रकम ली जाती थी, वह पढ़ाई-लिखाई के साथ ही कॉलेज के स्थापना मद में खर्च की जाती थी.
पुलिस ने डायरी में कोड बर्ड में लिखे गये शब्दों के बारे में पूछा, तो उन्होंने आधी-अधूरी बातें बतायीं. शनिवार को 24 घंटे के रिमांड पर लेने के बाद रविवार को पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. करीम के घर से मिली डायरी में 200 छात्रों के नाम भी मिले थे.
उन छात्रों से कितनी रकम ली गयी थी, उसके बारे में भी पुलिस ने उनसे लंबी पूछताछ की. सिक्किम, कनार्टक, बंग्लुरु व दिल्ली में खरीदे गये प्लॉट व फार्म हाउस के बारे में भी पूछताछ कर उसमें निवेश की जानकारी ली गयी. करीम की संपत्ति के बारे में आयकर अधिकारियों ने भी पूछताछ की है.
बहुत जल्द ही करीम की अकूत संपत्ति का पता लगा कर इडी भी कार्रवाई करेगी. करीम पर कार्रवाई करने के लिए पटना पुलिस पहले ही इडी को पत्र लिख चुकी है. करीम से पूछताछ की पूरी वीडियो रिकॉर्डिग भी करवायी गयी है.