पटना: पूर्व मध्य रेल में एक जुलाई से कई ट्रेनों का समय बदल जायेगा. 12402 नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस अब 11.30 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी और 11.55 बजे के स्थान पर 12.00 बजे इस्लामपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना जंकशन से सुबह 6.15 बजे के स्थान पर 15 मिनट पहले सुबह छह बजे रांची के लिए खुलेगी. कई अन्य ट्रेनों का भी समय बदला है.
टिकट रिफंड का समय घटा
अगर टिकट कंफर्म है और किसी कारण से यात्र नहीं कर पाये या ट्रेन छूट गयी, तो अब ट्रेन खुलने के दो घंटे के अंदर ही टिकट कैंसिल कराना होगा. अगर टिकट आरएसी या प्रतीक्षा सूची में है, तो तीन घंटे के अंदर ही टिकट रिफंड हो सकेगा.
रेलवे ने टिकट कैंसिल कराने के नियमों में बदलाव किया है. यह नया नियम एक जुलाई से लागू हो रहा है. अगर समयसीमा के अंदर नहीं जायेंगे, तो पैसा रिफंड नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही बुधवार से टिकट कैंसिल कराना भी महंगा हो जायेगा.