21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति के नाम पर ठगी

पटना: बहुराष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी में नियुक्ति के नाम पर गोरखधंधे का परदाफाश हुआ है. इसमें विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाल कर बेरोजगारों को ठगा जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कई छात्र भारत कंपनी के कार्यालय का पता लगाते बोरिंग रोड के सुमति पैलेस पहुंचे. उनके पास कंपनी द्वारा जारी […]

पटना: बहुराष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी में नियुक्ति के नाम पर गोरखधंधे का परदाफाश हुआ है. इसमें विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाल कर बेरोजगारों को ठगा जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कई छात्र भारत कंपनी के कार्यालय का पता लगाते बोरिंग रोड के सुमति पैलेस पहुंचे. उनके पास कंपनी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र भी था. लेकिन, इस नाम का कोई कार्यालय नहीं होने से उनके होश उड़ गये. यूपी के अमीष त्रिवेदी व चंद्र कु मार भी पिता के साथ सुमति पैलेस पहुंचे थे, पर कोई कार्यालय नहीं मिला.

सितंबर में निकला था आवेदन
अमीष त्रिवेदी ने बताया कि एक बहुराष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी के नाम से 4,550 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इस कंपनी में क्लर्क, सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी, फिल्ड ऑफिसर, ऑपरेटर, सुरक्षा कमांडर, चपरासी, सिपाही व रात्रि प्रहरी पद के लिए आवेदन देना था. उसने क्लर्क पद के लिए आवेदन किया और भारत सर्विसेज के नाम से नियुक्ति पत्र भी भेजा गया. उसमें 30 जून को बोरिंग रोड स्थित सुमति पैलेस स्थित कार्यालय में अपने मूल कागजात व सिक्यूरिटी मनी के रूप में 9600 रुपये लेकर आने का निर्देश दिया गया. वे और काफी संख्या में छात्र कार्यालय में पहुंचे, लेकिन वह बंद था.

उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र पर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो वहां से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस मोबाइल नंबर पर जब संपर्क स्थापित किया गया, तो उधर से आश्चर्य जताया गया, लेकिन उसने अपना नाम तक बताने से इनकार कर दिया.

बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है, अगर मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें