23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी रालोसपा

संवाददाता, पटनाराज्य में तेजी से गिरती प्रशासनिक व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर रालोसपा जिला और विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगी. यह निर्णय रविवार को पार्टी की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक में लिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाएं, […]

संवाददाता, पटनाराज्य में तेजी से गिरती प्रशासनिक व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर रालोसपा जिला और विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगी. यह निर्णय रविवार को पार्टी की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक में लिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाएं, अवैध निर्माण, बलात्कार और भ्रष्टाचार के मामले काफी बढ़ गये हैं. बक्सर में नियोजित शिक्षक संघ के रथ को पुलिस ने रोक कर अलोकतांत्रिक काम किया है. इस पर पार्टी ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया. प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि समता पार्टी के शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए रथ यात्रा 9 दिसंबर को पटना पहुंचेगी. 12 दिसंबर तक पटना नगर में भ्रमण कर लोगों को बताया जायेगा कि जिन समता पार्टी के साथियों ने बलिदान देकर नीतीश कुमार को सत्ता पर बैठाया है, उनकी शहादत को भुला कर उन्होंने जंगलराज से गला मिला लिया. 13 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा, जिसमें रथ के सभी साथियों को सम्मानित किया जायेगा. अन्य नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान तेज करने की बात बतायी. यह भी निर्णय लिया गया कि दलित-महादलित प्रकोष्ठ का महासम्मेलन 26 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. इस दौरान ललन पासवान, शंभु कुशवाहा, संतोष तिवारी, विनोद कुशवाहा, रामबिहारी सिंह, अनिल कुमार, राजेश यादव, जेएन त्रिवेदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें