पटना : लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान के अभिनेता पुत्र चिराग पासवान ने बगहा में पुलिस गोलीबारी में सात थारु आदिवासियों की मौत पर जद (यू) सरकार पर हमला बोला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा.
उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बगहा में थारु आदिवासियों पर बर्बर पुलिसिया गोलीबारी की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिसमें सात लोग मारे गए हैं.’’
उन्होंने प्रत्येक गोलीबारी में मारे गए प्रत्येक पीड़ित के रिश्तेदार को 20 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ-साथ पुलिस पर हमला करने के झूठे आरोपों के लिए 700 लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की.