22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपरों की लिस्ट जारी कर सचिव हो गयीं सेवानिवृत्त-सं

श्रीनिवास चंद्र तिवारी दोबारा बनेंगे परीक्षा समिति के सचिव संवाददाता, पटनाश्रीनिवास चंद्र तिवारी को फिर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सचिव बनाया गया है. सचिव के पद पर 25 नवंबर से कार्यरत नीलम कुमारी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगी. सोमवार वह श्री तिवारी को प्रभार सौंपेंगी. वर्तमान सचिव नीलम कुमारी ने बताया कि यहां […]

श्रीनिवास चंद्र तिवारी दोबारा बनेंगे परीक्षा समिति के सचिव संवाददाता, पटनाश्रीनिवास चंद्र तिवारी को फिर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सचिव बनाया गया है. सचिव के पद पर 25 नवंबर से कार्यरत नीलम कुमारी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगी. सोमवार वह श्री तिवारी को प्रभार सौंपेंगी. वर्तमान सचिव नीलम कुमारी ने बताया कि यहां चार दिन रह कर काफी अच्छा लगा. उर्दू टीइटी का रिजल्ट और 3 दिसंबर को सम्मानित होनेवाले टॉपरों की लिस्ट को जारी कर काफी अच्छा लगा. 3 दिसंबर के सम्मान समारोह में वह भी उपस्थिति रहेंगी. तीन टॉपर हुए परिवर्तित : समिति ने 2014 के इंटर साइंस व आर्ट्स के टॉपरों की लिस्ट दोबारा प्रकाशित की है. इंटर साइंस में जहां अभिनव सुमन नये टॉपर बने हैं, वहीं तीसरे स्थान पर रोहित रंजन को रखा गया है. पहले स्थान रहे रवीश कुमार सेकेंड टॉपर बन गये हैं. आर्ट्स में रेणु कुमारी फर्स्ट टॉपर बनी है. इन टॉपरों को समिति की ओर से विशेष आमंत्रण भेजा गया है. देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर होनेवाले समारोह में टॉपरों के अलावा जिलों के डीएम और डीइओ को भी सम्मानित किया जाता है. मैट्रिक और इंटर परीक्षा के सही संचालन के लिए समिति 10 जिलों को सम्मानित करेगी. इनमें पांच ऐसे जिले हैं, जहां निष्कासन जीरो रहा है. इनमें अरवल, भभुआ, किशनगंज, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण शामिल हैं. इसके अलावा समस्तीपुर, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी व बांका जिलों को भी कम निष्कासन को लेकर सम्मानित किया जायेगा.(7.36 से 7.47)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें