लालू-नीतीश ने मिल कर बिहार में भाजपा को बढ़ने का दिया मौका संवाददाता, पटना बिहार सरकार आज स्वीकार कर रही है कि भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने के बाद सूबे में 170 सांप्रदायिक तनाव के मामले दर्ज किये गये हैं. सच तो यह है कि इन ताकतों को जदयू ने ही पाल-पोस कर बढ़ावा दिया और उसे गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया. उक्त बातें शनिवार को भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कही. उन्होंने कहा है कि भाकपा-माले इस सवाल को पहले से ही उठाती रही है. माले ने कई बार सरकार को भाजपा की सांप्रदायिक मानसिकता से आगाह करती रही है, किंतु सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हालात यह है कि सूबे में आज सांप्रदायिक और सामंती ताकतें और हमलावर हुई हैं. राजद भी इसके लिए कम दोषी नहीं है. जब राजद की सरकार थी, तब उसने भाजपा के लिए विपक्ष की कुरसी खाली छोड़ दी. लालू प्रसाद धर्मनिरपेक्षता की झूठी लड़ाई लड़ते रहें. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की करनी का ही फल है कि आज भाजपा बिहार की सत्ता हथिया लेने की फिराक में है. (7.36 से 7.47)
बिहार में सांप्रदायिक उन्माद के लिए राजद-जदयू भी जिम्मेवार : माले
लालू-नीतीश ने मिल कर बिहार में भाजपा को बढ़ने का दिया मौका संवाददाता, पटना बिहार सरकार आज स्वीकार कर रही है कि भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने के बाद सूबे में 170 सांप्रदायिक तनाव के मामले दर्ज किये गये हैं. सच तो यह है कि इन ताकतों को जदयू ने ही पाल-पोस कर बढ़ावा दिया और उसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement