लाइफ रिपोर्टर, पटनाटेराकोटा मूर्तिकार और मूर्ति की चाहत रखनेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है. पटना में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा मूर्तिकार महोत्सव शुरू किया जा रहा है. 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलनेवाले इस महोत्सव में लगभग 50 मूर्तिकार मौजूद होंगे. संस्थान परिसर में ही सारे मूर्तिकार अपनी मूर्ति बनायेंगे. इसे आम लोग देख भी सकेंगे. टेराकोटा से बनेगी सारी मूर्तियांउपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के उपनिदेशक अशोक कुमार सिन्हा बताते हैं कि यहां जितने भी मूर्तिकार आयेंगे सभी टेराकोटा शिल्प से होंगे. छह दिनों में वे अपनी कलाकृतियों को बनायेंगे और उसकी प्रदर्शनी करेंगे. आज के दौर में टेराकोटा से बनी मूर्तियां और उसके शिल्पकार काफी कम हो गये हैं. इसे बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन करना काफी महत्वपूर्ण भी है. बाहर रह कर काम करनेवाले मूर्तिकार भीइस महोत्सव में बिहार में स्थायी रूप से काम कर रहे 25 मूर्तिकार आयेंगे. बिहार के ही निवासी, लेकिन बाहर रह कर काम कर रहे 25 मूर्तिकार को भी महोत्सव में बुलाया जा रहा है. वे सभी खुद की कलाकृतियों का नायाब नमूना यहां बनायेंगे. उद्घाटन 30 सेअशोक कुमार सिन्हा बताते हैं इस मूर्तिकार महोत्सव का उद्घाटन 30 नवंबर को होगा. इस आयोजन का उद्घाटन ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल करेंगे.
BREAKING NEWS
50 मूर्तिकार होंगे पटना में
लाइफ रिपोर्टर, पटनाटेराकोटा मूर्तिकार और मूर्ति की चाहत रखनेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है. पटना में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा मूर्तिकार महोत्सव शुरू किया जा रहा है. 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलनेवाले इस महोत्सव में लगभग 50 मूर्तिकार मौजूद होंगे. संस्थान परिसर में ही सारे मूर्तिकार अपनी मूर्ति बनायेंगे. इसे आम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement