पटना. बिहार की चावल मिलों को धान खरीद की सरकार अनुमति दे. मिलों में बने चावल की एसएफसी पूरी गुणवत्ता के साथ समय से आपूर्ति ले. इस बाबत बिहार राज्य राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
संघ ने सीएम से बिहार में बंद चीनी मिलों को खड़ा होने का मौका देने, पूर्व की तरह धान अधिप्राप्ति में सभी संस्थाओं के चावल मिलों को सहयोग करने का निर्देश देने व सभी संस्थाओं के साथ-साथ चावल मिलों को भी किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए धनराशि देने की मांग की है.
मुख्यमंत्री ने मांगों पर विचार करने और सरकार द्वारा उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुधाकर सिंह, एलपी चतुव्रेदी, उदयप्रताप सिंह, चंद्रवंशी सिंह, रमेश उपाध्याय और अखिलेश सिंह आदि थे.