21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 52 लोग अब भी हैं लापता

पटना : आपदा प्रबंधन विभाग को मिली सूचना के अनुसार उत्तराखंड गये बिहारियों में अब भी 52 लोगों का पता नहीं चल रहा है. विभाग को लोगों ने 615 लोगों के वहां जाने की जानकारी दी है. 29 जून तक 615 लोगों को उत्तराखंड से सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन, 52 लोगों की कोई जानकारी […]

पटना : आपदा प्रबंधन विभाग को मिली सूचना के अनुसार उत्तराखंड गये बिहारियों में अब भी 52 लोगों का पता नहीं चल रहा है. विभाग को लोगों ने 615 लोगों के वहां जाने की जानकारी दी है. 29 जून तक 615 लोगों को उत्तराखंड से सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन, 52 लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. विभाग ने घोषणा की है कि अगर कोई हताहत हो गये हैं तो वे सरकारी नियमानुसार मुआवजा ले सकते हैं.

इसके लिए उन्हें संबंधित जिलाधिकारी के यहां फोटो के साथ शपथ पत्र देना होगा. इसके बाद अखबारों में इसकी सूचना प्रकाशित की जायेगी. 30 दिनों के भीतर अगर कोई यह दावा नहीं करता है कि अमुक व्यक्ति जीवित है तो मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये का मुआवजा दे दिया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वहीं, उत्तराखंड से लौटे लोगों की काउंसलिंग की जा रही है. सभी सदर अस्पतालों में इसकी व्यवस्था है ताकि लोग वहां की त्रासदी को भूल सकें और उन्हें मानसिक पीड़ा से निजात मिले.

– नियंत्रण कक्ष से लें जानकारी
पटना : 0612-2217305/2217786
देहरादून में बिहार सरकार का कैंप कार्यालय : 09868214635
हरिद्वार स्टेशन : 0976053054/0976053055
रूद्रप्रयाग : 01364-222400/233610
उत्तरकाशी डीएम नियंत्रण कक्ष : 09412077501
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय : 0135-2712685, 09411112985
डीआइजी गढ़वाल : 0135-2716201
डीआइजी कुमायूं : 05942-235456

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें