पटना. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से गांधी मैदान में बैठक बुलायी गयी. इसमें शिक्षक नियोजन की जटिल प्रकिया, नवसृजित शिक्षक पद को नियोजन में शामिल करने व सभी टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन करने संबंधी बातों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जटिल शिक्षक नियोजन प्रक्रिया से पिछले तीन वर्षों से टीइटी-एसटीइटी का सामाजिक, आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है. ऐसे में संघ द्वारा प्रस्तावों को मंत्री के समक्ष रखने का निर्णय लिया है. इसमें नियोजन प्रक्रिया को केंद्रीयकृत करने, सामाजिक विज्ञान व सामान्य विषय के शिक्षक के लिए उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व मध्य विद्यालयों में रिक्तियां उपलब्ध कराने आदि की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को शिक्षा मंत्री से वार्तालाप के लिए आश्वासन भेजा गया है.
दो को शिक्षा मंत्री करेंगे वार्ता
पटना. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से गांधी मैदान में बैठक बुलायी गयी. इसमें शिक्षक नियोजन की जटिल प्रकिया, नवसृजित शिक्षक पद को नियोजन में शामिल करने व सभी टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन करने संबंधी बातों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement