22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार एंटी रस्ट सीमेंट बिहार में लांच-विज्ञापन,जरूरी-इसमें लोगो अवश्य लगा लें. लोगो पटना फोल्डर में है

संवाददाता, पटना पूर्वी भारत के प्रमुख सीमेंट निर्माता सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (सीएमसीएल) ने जंग (रस्ट) के खिलाफ अपने अभियान के तहत अपने नये उत्पाद स्टार एंटी रस्ट सीमेंट को बिहार के बाजार में उतार दिया है. इस सीमेंट को खासतौर से सीमेंट क्रंक्रीट निर्माण में सामने आनेवाली जंग की समस्या से निबटने के लिए […]

संवाददाता, पटना पूर्वी भारत के प्रमुख सीमेंट निर्माता सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (सीएमसीएल) ने जंग (रस्ट) के खिलाफ अपने अभियान के तहत अपने नये उत्पाद स्टार एंटी रस्ट सीमेंट को बिहार के बाजार में उतार दिया है. इस सीमेंट को खासतौर से सीमेंट क्रंक्रीट निर्माण में सामने आनेवाली जंग की समस्या से निबटने के लिए तैयार किया गया है. लांचिंग के मौके पर कंपनी के सीइओ संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सीमेंट एडिशनल ड्यूरेबिलिटी एनहेंसिंग टेक्निक के तहत भवन निर्माण में लगने वाले स्टील के लिए संरक्षक आवरण तैयार करती है, जिससे स्टील में जंग लगने की संभावना खत्म हो जाती है. साथ ही कंक्रीट की आयु काफी बढ़ जाती है. कंपनी के अध्यक्ष (बिक्री व विपणन) ज्योतिस्वरूप अग्रवाल ने कहा कि स्टार एंटी रस्ट सीमेंट अपने उपभोक्ताओं के लिए सीएमसीएल के सतत समर्पण का नतीजा है. कंपनी के सह उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) आलोक मिश्र ने कहा कि कंपनी उपभोक्ता और निर्माण विशेषज्ञों से स्टार एंटी रस्ट सीमेंट के बारे में मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से काफी उत्साहित है. मालूम हो कि सीएमसीएल सालाना 3.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता के साथ पूर्वी भारत के सीमेंट बाजार में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. गत वर्ष कंपनी ने बिहार और बंगाल में प्रवेश किया था. बेहद कम समय में इसने इन नये बाजारों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें