22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल उड़ाने की योजना विफल

सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर पीरपोखर के पास हुआ बम विस्फोटएक किमी तक सुनायी पड़ी आवाज खेत में फटा बम ठाकुरगंज(किशनगंज)/कटिहार. नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के तैयबपुर गांव के समीप रात नौ बजे बम विस्फोट हुआ. धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर तैयबपुर के समीप तीन […]

सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर पीरपोखर के पास हुआ बम विस्फोटएक किमी तक सुनायी पड़ी आवाज खेत में फटा बम ठाकुरगंज(किशनगंज)/कटिहार. नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के तैयबपुर गांव के समीप रात नौ बजे बम विस्फोट हुआ. धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर तैयबपुर के समीप तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई. विस्फोट का उद्देश्य पीरपोखर के समीप महानंदा पुल को उड़ाना था. हालांकि बम पुल तक पहुंचने से पहले ही एक खेत में विस्फोट हो गया. सूचना मिलने पर पोठिया व ठाकुरगंज थाने की पुलिस सहित जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. रेलवे की मानें तो घटना से ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अंधेरा होने के कारण पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हुई. उल्लेखनीय है कि बोर्डर इलाका होने के कारण यह क्षेत्र पूर्व से ही संवेदनशील रहा है. पीर पोखर के ग्रामीणों ने बताया कि बम विस्फोट की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि कई किमी तक इसकी आवाज सुनायी दी. आवाज सुनने की पुष्टि तैयबपुर के ग्रामीणों ने भी की है. बताया जाता है कि 10.13 बजे 715 कटिहार-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन किशनगंज आती है. इस ट्रेन को 11 बजे तक अलुआबाड़ी स्टेशन पर ही रोक कर रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें