पटना: बिहार में आज भी 80 फीसदी घरों में शौचालय में नहीं हैं. ये बातें स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय, भारत सरकार के सलाहकार डॉ पीके झा ने कहीं.
वे शुक्रवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में वाटर सैनिटेशन एंड हाइजीन इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार ‘समेकित स्वच्छता : ‘परिस्थितिकीय स्वच्छता के साथ विशेष दृष्टि’ विषयक सेमिनार में बोल रहे थे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है.
वाटर फोर पीपुल के राष्ट्रीय निदेशक अरुमुगम कालिमथु ने कहा कि वाटर सैनिटेशन पर रोड मैप बना कर राज्य सरकार के साथ काम किया जा रहा है. बिहार के शिवहर जिले को गोद लेकर उसे शौचालय युक्त बनाया जा रहा है. मौके पर डीएफआइडी व वाश के टीम लीडर प्रकाश कुमार, पीएचइडी के चीफ इंजीनियर एके श्रीवास्तव, वाश के गौतम कुमार ने भी विचार रखा. मौके पर पटना विवि के माइक्रो बायोलॉजी के हेड डॉ कुमार अमितेश, पीएसआइ के निदेशक डॉ यू शंकर नारायण थे.