प्री-वेडिंग शूट करने वाले शॉमक इस न्यू ट्रेंड के बारे में बखूबी अपनी बात रखते हैं. उनका कहना है यह ट्रेंड आजकल के यूथ में बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है. शॉमक प्री और पोस्ट वेडिंग दोनों शूट करते हैं. अपनी वेडिंग शूट के बारे में उनका कहना है, इसके चार्जेज वैसे तो 15 हजार रुपये से शुरू होते हैं लेकिन ये कपल के मूड के हिसाब से बदलते भी रहता है. अगर कपल ज्यादा फोटो शूट कराना चाहते हैं तो इसमें वृद्ध हो जाती है.मूड पर होता है डिपेंडऐसी फोटो शूट में थीम का बहुत अहम रोल होता है. इसके बारे में शॉमक बताते हैं, थीम के सेलेक्शन से पहले हम कपल से बात कर के उनकी पसंद, नापसंद के बारे में जानकारी लेते हैं. अगर दोनों की बात में कुछ कॉमन निकल गया तो हम उस थीम पर ही काम करते हैं और अगर ऐसा कुछ नहीं निकला तो खुद से ही थीम बना के कपल को बताते हैं. जगह का सेलेक्शन भी थीम के अनुसार ही पसंद किया जाता है. इसमें समय का विशेष ख्याल रखना होता है. उनके मुताबिक सनशाइन और सनसेट का वक्त फोटो शूट के लिए बहुत उम्दा होता है. भीड़ कम होती है. मौसम एकदम खिला रहता है और ड्रेस में निखार आ जाता है. फोटो में ड्रेस सेलेक्शन के बारे में वह बताते हैं. जैसी थीम होती है, ड्रेस उसी मुताबिक सेलेक्ट किया जाता है. वैसे सिंगल कलर को ज्यादा प्रेफर किया जाता है.
BREAKING NEWS
कपल पर डिपेंड रहता है सबकुछ
प्री-वेडिंग शूट करने वाले शॉमक इस न्यू ट्रेंड के बारे में बखूबी अपनी बात रखते हैं. उनका कहना है यह ट्रेंड आजकल के यूथ में बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है. शॉमक प्री और पोस्ट वेडिंग दोनों शूट करते हैं. अपनी वेडिंग शूट के बारे में उनका कहना है, इसके चार्जेज वैसे तो 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement