21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यवाहक राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री से ज्यादा भाजपाई-सं

संवाददाता, पटनाकार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के शपथ ग्रहण समारोह में जहां भाजपा के कई नेता नजर आये, वहीं बिहार सरकार के मात्र सात मंत्री ही पहुंचे. समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री बीमा भारती, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, भवन निर्माण मंत्री […]

संवाददाता, पटनाकार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के शपथ ग्रहण समारोह में जहां भाजपा के कई नेता नजर आये, वहीं बिहार सरकार के मात्र सात मंत्री ही पहुंचे. समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री बीमा भारती, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत, वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही, पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह और नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ही मौजूद थे. वहीं, भाजपा की ओर से बिहार विधानसभा मेें नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, प्रेमरंजन पटेल, विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप, सूरज नंदन कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, संगठन महामंत्री नागेंद्र, डॉ संजीव चौरसिया, सुरेश रुंगटा, सुधीर शर्मा, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, अनिल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, अशोक भट्ट, राकेश कुमार व राजीव रंजन समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. गर्मजोशी में मिले मांझी, नंदकिशोर और मोदीशपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे, तो उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव से गर्मजोशी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री जब नंदकिशोर यादव से मिले, तो दोनों ने हाथ मिलाया और किसी बात को लेकर दोनों की हंसी निकल पड़ी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी से भी गुफ्तगू की. हालांकि, शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर कहा कि विरोध में है, तो विरोधी बात ही करेगी और विरोधी काम ही करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें