पटना: विधान पार्षद वासुदेव सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को सेवा विमान से पटना लाया गया. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका स्वभाव सरल और सादा जीवन था. वे अत्यंत कुशल व जुझारू राजनीतिज्ञ थे. किसी विषय को मुस्तैदी से उठाते थे. शिक्षा जगत से जुड़े प्रश्नों को विधान परिषद में मजबूती से रखते थे.
वे किसी के खिलाफ आक्रोश नहीं रखते थे. उनका राजनीतिक जीवन लंबा रहा. उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दिया. अंततोगत्वा वे आज हम सबसे बिछड़ गये. उनकी सरलता व कुशल व्यवहार की हमेशा याद आती रहेगी. वे राजनीतिक संत थे. मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र अजय कुमार सिंह को सांत्वना दी. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सभापति अवधेश नारायण सिंह, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इसके बाद पार्थिव शरीर को विधानमंडल परिसर में लाया गया, जहां विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित विधानसभा व विधान परिषद के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद पार्थिव शरीर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में लाया गया, जहां एमएलसी केदारनाथ पांडे, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिंह, बिहार बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा, संघ के कोषाध्यक्ष सरयू प्रसाद सिन्हा, प्राच्य प्रभा के प्रधान संपादक विजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विद्यानंद यादव, प्रभाकर कुमार, सुधीर कुमार, विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद आदि ने श्रद्धांजलि दी.
परिवहन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री वृशिण पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व वासुदेव सिंह ने एक बार बेगूसराय विस क्षेत्र का तथा तीन बार दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वे 1946 में भाकपा से जुड़े व पार्टी विभाजन के बाद वे माकपा से जुड़ गये. तब से वे माकपा में ही रहे. उन्होंने 1958-1988 तक उच्च विद्यालय में शिक्षण का कार्य भी किया.
शोक संवेदनाओं का तांता
उनके निधन पर ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव मुकेश कुमार सिंह, विधानसभा में सत्तारुढ़ दल के उपमुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अभयानंद उर्फ सुमन पटेल, भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष रामजतन शर्मा, कार्यालय सचिव कुमार परवेज, बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाब) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो केबी सिन्हा, प्रो संजय कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्राचार्य डॉ सत्यदेव नारायण शर्मा, बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के रोहित कुमार, वेंकटेश कुमार, कृष्णा सिंह, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, त्रिपुरारि प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रो रामविनेश्वर सिंह, राय श्रीपाल सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, एआइएसएफ के सुशील कुमार आदि ने भी शोक व्यक्त किया है.