पटना: अगर आपका मरीज पीएमसीएच के किसी वार्ड में भरती है, तो जरूरी सामान व दवाइयों के साथ पानी का भी इंतजाम कर लें. ऐसा भी हो सकता है कि आप जरूरत पड़ने पर पीएमसीएच परिसर में मौजूद नल के पास जायें और उससे पानी नहीं गिरे.
जी हां, पीएमसीएच के आस-पास स्थित झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले लोगों ने पीएमसीएच के पानी के पाइप से अवैध रूप से कनेक्शन ले रखा है. इस कारण पानी मरीजों तक पहुंच ही नहीं पाता है. कभी हथुआ वार्ड, तो कभी टाटा वार्ड, तो कभी इमरजेंसी और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में पानी की किल्लत महसूस की जा रही है. मजबूरी में मरीज के परिजन बोतलबंद पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. पानी के अवैध रूप से हो रहे उपयोग की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को भी है, लेकिन इसे रोकने की दिशा में अभी तक किसी अधिकारी ने कदम नहीं उठाया है.
शिशु विभाग के पीछे से खेल
शिशु विभाग के पीछे बड़े पैमाने पर स्लम क्षेत्र बसा हुआ है, जहां पानी लाने का कोई रास्ता नहीं है. वहां रहनेवाले एक भी घर में सप्लाइ वाटर की सुविधा नहीं है, लेकिन सबके यहां पानी का पाइप है, जिसके माध्यम से वे पानी लेते हैं. यह जोड़-तोड़ का सिलसिला वहां से लेकर दूर तक गया है. इस क्षेत्र में एक सौ से अधिक परिवार रहते हैं, जो पीएमसीएच में सप्लाइ होनेवाले पानी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं.