27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह समारोह में हुई मंत्री की बेटी की शादी

सामूहिक विवाह समारोह में हुई मंत्री की बेटी की शादीजोडों को आशीर्वाद देते कर्नाटक के सीएमजोडों को आशीर्वाद देते कर्नाटक के सीएमबेंगलुरु. कर्नाटक में सामाजिक कल्याण मंत्री एच अनजानेयुला ने अपनी बेटी की शादी बड़े अलग ढंग से की. इनकी बेटी की शादी एक कंपनी एग्जेक्युटिव से हुई है. इस शादी के लिए बेंगलुरु के […]

सामूहिक विवाह समारोह में हुई मंत्री की बेटी की शादीजोडों को आशीर्वाद देते कर्नाटक के सीएमजोडों को आशीर्वाद देते कर्नाटक के सीएमबेंगलुरु. कर्नाटक में सामाजिक कल्याण मंत्री एच अनजानेयुला ने अपनी बेटी की शादी बड़े अलग ढंग से की. इनकी बेटी की शादी एक कंपनी एग्जेक्युटिव से हुई है. इस शादी के लिए बेंगलुरु के बेस्ट होटेल्स की तालश की गई. लेकिन पिछले हफ्ते मंत्री ने अपनी बेटी की शादी 96 और जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह समारोह में की. मंत्री ने बेटी से सामूहिक विवाह का हिस्सा बनने का आग्रह किया था. इस वक्त कर्नाटक सरकार की नजर भव्य शादियों में टैक्स लगाने पर है. मंत्री के इस कदम की परिवार वालों ने खूब आलोचना की. इनके इस रुख से परिवार वालों के साथ दोस्त भी नाराज हैं. यहां तक कि इनकी बेटी अनुपमा को भी आपत्ति थी कि वह उनकी लाइफ के सबसे अहम लम्हे को राजनीति से दूर रखें. अनुपमा ने अपने पिता से कई होटेल और पार्टी वेन्यू को लेकर बात की थी लेकिन उन्हें सामूहिक विवाह का हिस्सा बनना पड़ा. यह सामूहिक विवाह उनके होम टाउन चित्रदुर्गा में संपन्न हुआ.अनुपमा ने 19 नवंबर को शादी के लिए महज एक साड़ी खरीदी थी. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अनुपमा को पैरंट्स से कोई जूलरी या साड़ी तोहफे में नहीं मिली. मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी बेटी और दामाद बेंगलुरु के कई होटेल्स में गए लेकिन शादी इनकी अंतत: गरीबी रेखा से नीचे वाले 96 जोड़ों के साथ हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें