लंबे इंतजार के बाद बुधवार को बारिश हुई, तो लगा कि मॉनसून अब अपने रंग में आ गया है, लेकिन गुरुवार की सुबह से निकली धूप ने फिर निराश कर दिया. हालांकि, शाम में अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई. बारिश से गरमी से परेशान लोगों को तो राहत मिली, लेकिन इस दौरान बिजली गुल रहने से काफी परेशानी भी हुई.
पटना: पिछले दो दिनों से राजधानी सहित पूरे सूबे में मॉनसून की बारिश हो रही है, जो अगले चार दिनों तक जारी रहेगी. हालांकि, मध्य व दक्षिणी बिहार में मॉनसून कमजोर है. इससे राजधानी व आसपास रुक -रुक कर बारिश हो रही है.
गुरुवार को दोपहर बाद राजधानी में काले बादल छाने लगे और करीब छह बजे हल्की बारिश हुई. पश्चिम, उत्तर व पूर्वी हिस्सों में मॉनसून मजबूत है, जिससे वहां तेज बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो मध्य व दक्षिणी बिहार में शुक्रवार से मॉनसून और मजबूत होगा और भारी बारिश होगी. जहां हल्की बारिश हो रही है, वहां लोगों को ऊमस भरी गरमी अधिक महसूस हो रही है.