21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं नयी सचिव, कार्यालय किधर है…सं

नीलम कुमारी पांच दिनों के लिए बनीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सचिव संवाददाता, पटना’मैं सचिव पद पर ज्वाइन करने आयी हूं. कार्यालय किधर है?’ मंगलवार की दोपहर 2.45 बजे नयी सचिव नीलम कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आकर पूछा, तो कर्मचारी हैरत में पड़ गये. एक कर्मचारी ने तुरंत सचिव कक्ष का […]

नीलम कुमारी पांच दिनों के लिए बनीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सचिव संवाददाता, पटना’मैं सचिव पद पर ज्वाइन करने आयी हूं. कार्यालय किधर है?’ मंगलवार की दोपहर 2.45 बजे नयी सचिव नीलम कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आकर पूछा, तो कर्मचारी हैरत में पड़ गये. एक कर्मचारी ने तुरंत सचिव कक्ष का दरवाजा खोला और उन्हें कुरसी तक ले गया. वह अपनी कुरसी पर तो विराजमान हो गयीं, लेकिन उन्हें पदभार सौंपने के लिए निवर्तमान सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी मौजूद नहीं थे. नीलम कुमारी ने खुद उन्हें फोन लगाया. उन्होंने बताया कि सचिवालय में व्यस्तता की वजह से श्री तिवारी आज बोर्ड नहीं आ पायेंगे. वह बुधवार को मुझे प्रभार देंगे. मिड डे मील की संयुक्त निदेशक के पद से यहां आयी नीलम कुमारी समिति की दूसरी महिला सचिव हैं. प्रभार नहीं मिलने के कारण वह कुछ समय बाद ही कार्यालय से निकल गयीं. वह मात्र पांच दिनों के लिए सचिव के पद पर रहेंगी. वह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड में सुधार की काफी जरूरत है. छात्रों को वे सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो उन्हें मिलनी चाहिए. मैं चाहती हूं कि छात्रों की तमाम शिकायतें दूर हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें