-दबाव के बाद आरोपित को पकड़ा, लेकिन एक घंटे में ही छोड़ दिया-गर्दनीबाग रोड संख्या एक की घटना पीडि़त ने एसएसपी से कार्रवाई करने की लगायी गुहार संवाददाता, पटना गर्दनीबाग रोड संख्या एक निवासी सहोदर भाई जटू चौधरी व जन्नू चौधरी के घर की खिड़की तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना 24 नवंबर की है. जटू चौधरी व जन्नू चौधरी ने घटना की जानकारी गर्दनीबाग पुलिस को दी. उसने बताया कि उसके चाचा गोपाल चौधरी, मुन्ना चौधरी, कुणाल, सत्येंद्र ने घर की गली से खिड़की तोड़ कर चोरी की है. जटू चौधरी व जन्नु चौधरी मंगलवार को एसएसपी जितेंद्र राणा के कार्यालय में पहुंचे और गर्दनीबाग पुलिस पर कार्रवाई न करने की लिखित शिकायत दी. एसएसपी की अनुपस्थिति में पीडि़तों की शिकायतों का निबटारा कर रहे डीएसपी उमेश प्रसाद ने गर्दनीबाग पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दोनों भाईयों ने आरोप लगाया है कि चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गोपाल चौधरी व मुन्ना चौधरी को पकड़ कर थाना ले आये. इसके बाद जब लिखित शिकायत देनी चाही तो उसे नहीं लिया गया और 24 नवंबर की रात में थाने के अवर निरीक्षक वाहिद नट ने उन लोगों को धमकी दे कर भगा दिया और कहा कि दूसरा आवेदन दो. इस आवेदन में गलत जानकारी दी गयी है. इसके बाद गोपाल चौधरी को छोड़ दिया गया. अगले दिन 25 नवंबर को जब वे थानाध्यक्ष बी के चौहान से पूछा तो जानकारी दी गयी, वे कुछ नहीं कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
घर में चोरी हो गयी और प्राथमिकी दर्ज कराने गये तो दारोगा ने भगाया
-दबाव के बाद आरोपित को पकड़ा, लेकिन एक घंटे में ही छोड़ दिया-गर्दनीबाग रोड संख्या एक की घटना पीडि़त ने एसएसपी से कार्रवाई करने की लगायी गुहार संवाददाता, पटना गर्दनीबाग रोड संख्या एक निवासी सहोदर भाई जटू चौधरी व जन्नू चौधरी के घर की खिड़की तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement