14 दिसंबर को निकलेगी रथ यात्रा, सीएम दिखायेंगे हरी झंडी संवाददाता, पटना बिहार में पंचायतों के सशक्तीकरण के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद एक नयी पहल करने जा रही है. गांवों में लोगों में रोजगार और बचत को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में परिषद का रथ पहुंचेगा. 14 दिसंबर को यह रथ यात्रा वैशाली के शांति स्तूप परिसर से निकलेगा और हर पंचायत के प्रतिनिधियों और आम लोगों से संवाद स्थापित करेगा. ग्रामीणों के स्वावलंबन के लिए सामूहिक डेयरी संचालन, सामुदायिक बायोगैस आधारित बिजली संयंत्र, जैविक उर्वरक निर्माण, पंचायत स्टोर, एटीएम बूथ आदि जैसे कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद सिंह ने बताया कि रथ यात्रा को हरी झंडी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही यह कहा जाता है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन रोजगार की कमी के कारण गांव निर्जन बन रहे हैं. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए बिहार प्रदेश मुखिया संघ, सरपंच संघ और जिला पर्षदों अध्यक्षों के साथ 26 नवंबर को बैठक होगी. दूसरी बैठक दो दिसंबर को मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में होगी. बिहार में कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मो समर को नियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
गांवों के विकास के लिए घूमेगा रथ-सं
14 दिसंबर को निकलेगी रथ यात्रा, सीएम दिखायेंगे हरी झंडी संवाददाता, पटना बिहार में पंचायतों के सशक्तीकरण के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद एक नयी पहल करने जा रही है. गांवों में लोगों में रोजगार और बचत को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में परिषद का रथ पहुंचेगा. 14 दिसंबर को यह रथ यात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement