नवादा: बिहार के जहानाबाद जिला के सदर अस्पताल में बीती रात एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक कैदी का नाम रंजित पासवान (25) है और वह जहानाबाद जिले का निवासी है. पुलिस ने रंजीत को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गत 15 जून को गिरफ्तार किया था.
मृतक के परिजन का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद रंजित की पुलिस द्वारा बुरी तरह पिटाई की गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.मृतक के परिजन का आरोप है कि रंजित की गंभीर स्थिति होने के बावजूद भी उसे बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रंजित की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये भेजने से इंकार करते हुए उसके हाथ में लगी हथकडी को खोलकर परिजनों को शव को ले जाने के लिये कहा.रंजित की मौत को लेकर माकपा: माले के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किये जाने पर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम कराने को भेजा.