पटना: पटना यूनिवर्सिटी में सोमवार का दिन मारपीट व हल्ला-हंगामा का रहा. शाम करीब तीन बजे सायंस कॉलेज के न्यूटन हॉस्टल व पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल के छात्र भिड़ गये. दोनों गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान जैक्सन के एक छात्र की बाइक कुछ लड़कों ने तोड़ दी. मारपीट में न्यूटन के छात्र विकास का सिर फट गया.
उसका इलाज यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी में चल रहा है. इस घटना को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. न्यूटन के छात्रों ने जैक्सन के छात्र उज्ज्वल व करण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार घटना अफवाह के कारण घटी.
पहले सायंस कॉलेज व बाहरी छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसी मारपीट में कुछ छात्रों ने कहा कि ये सभी छात्र बाहरी नहीं, बल्कि जैक्सन हॉस्टल के हैं. इसके बाद से जैक्सन पर न्यूटन के छात्रों ने हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों गुटों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी.
वाणिज्य महाविद्यालय और दरभंगा हाउस में भी झड़प
सोमवार को दोपहर करीब एक बजे वाणिज्य महाविद्यालय में सेकेंड इयर के दो छात्र आपस में लड़ गये. दोनों की लड़ाई अगले बेंच पर बैठने को लेकर हुई. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की शिकायत कॉलेज में दर्ज नहीं की गयी है. वहीं करीब 12 बजे दरभंगा हाउस में भी आपस में झड़प हो गयी. इसमें एक छात्र संगठन के लड़के आपस में ही लड़ गये, जिसे बाद में सभी सदस्यों ने मिल-बैठ कर सुलझाया.