22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन की खिड़की खोल, तोहे राम जी मिलेंगे…सं

श्रीमद्भागवत कथा : दूसरा दिनहजारों श्रद्धालुओं ने सुनी कथा संवाददाता, पटना’मन की खिड़की खोल, तोहे राम जी मिलेंगे…’ इस भजन को जैसे ही स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने गाना शुरू किया, कथा सुन रहे सभी श्रद्धालु अपनी जगह उठ नृत्य करने लगे और राधे-कृष्ण की गूंज पूरे गांधी मैदान में गूंजने लगी. सनातन नव निर्माण […]

श्रीमद्भागवत कथा : दूसरा दिनहजारों श्रद्धालुओं ने सुनी कथा संवाददाता, पटना’मन की खिड़की खोल, तोहे राम जी मिलेंगे…’ इस भजन को जैसे ही स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने गाना शुरू किया, कथा सुन रहे सभी श्रद्धालु अपनी जगह उठ नृत्य करने लगे और राधे-कृष्ण की गूंज पूरे गांधी मैदान में गूंजने लगी. सनातन नव निर्माण ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को स्वामी जी ने भीष्म स्तुति, शुक, परिक्षित चरित्र और धु्रव चरित्र की कथा सुनायी. युवाओं को दशा व दिशा का ज्ञान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जो क्रोध कामना को समझता है, वह सर्वोपरि होता है. क्रोध कर खुद को नुकसान करता है. उन्होंने कहा कि भागवत सबको एक जैसा कहती है श्री कृष्ण का भी यही कथन है. आज पाप में वृद्धि का कारण लोगों का सत्संग से हो रही विरक्ति है. परमात्मा हमारी तरह और हम परमात्मा जैसे हैं. इस रहस्य को जानने के लिए भागवत ज्ञान जरूरी है. भागवत की परख हर व्यक्ति को होनी चाहिए. भागवत से दीक्षा लेकर खुद को सार्थक बना लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें