नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि जदयू-राजद समेत अनेक विपक्षी दलों ने बीमा विधेयक का विरोध करने और काला धन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का इरादा बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलजुल कर आगे बढ़ने की अपील की. इस बैठक से तृणमूल कांग्रेस दूर रही.संसद में आगे बढा जा सकता है और उम्मीद जताई कि महीने भर चलने वाला यह सत्र भी बजट सत्र की भांति ”बहुत अच्छी तरह” गुजरेगा. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया, ”प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सत्र अच्छी तरह गुजरा था और यह रचनात्मक और सफल था. हम आशा करते हैं कि शीतकालीन सत्र भी उसी तर्ज पर रहेगा.” नायडू के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों को लेने के लिए तैयार है. सामूहिक विवेक से, सभी दलों के मुद्दों को आगे बढाया जा सकता है. इस बैठक में 26 दलों के 40 नेताओं ने हिस्सा लिया. तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की उपस्थिति नहीं थी. वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और बसपा ने बीमा विधेयक के विरोध का साझा मुद्दा बनाने का निर्णय किया है और व्यापक विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस से उन्हें समर्थन देने को कहा है. : जारी : भाषा : कुमारकुमार मीना दि8111231959 दि
BREAKING NEWS
संसद का शीतकालीन सत्र आज से
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि जदयू-राजद समेत अनेक विपक्षी दलों ने बीमा विधेयक का विरोध करने और काला धन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का इरादा बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement