प्राथमिक विद्यालय -बुचौली जंदाहा.सामुदायिक भवन में चलता है विद्यालय. बारिश का मौसम इनके लिए डर का मौसम होता है. बच्चे अब भी जमीन पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शिक्षक धूप में बैठे हैं. भवन अधूरा होने से परेशानी है. छात्र पूरी तरह स्वच्छ और अनुशासित हैं. सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आ गये हैं. दोपहर होते ही बच्चों को मिड डे मील दे दी गयी. खाने बाद बच्चे हाथ-मुंह धो कर एक बार फिर अपने स्थान पर आ गये. शिक्षक भी उन्हें काफी प्रेम से शिक्षा दे रहे हैं. एक छोटी बच्ची अंगरेजी के शब्द सीखना चाह रही है. जिसे शिक्षिका बता रही हैं. कुछ बच्चे शोर करना चाह रहे हैं तो उन्हें डांट भी पड़ रही है. वे चुप हो जाते हैं. विद्यालय में बिजली नहीं है, किचन शेड तो है लेकिन खेल का मैदान नहीं है. चखना पंजी है. जिस पर चख कर दर्ज भी किया जा रहा है. क्या कहते है शिक्षक-विद्यालय में भवन नहीं होने से परेशानी हो रही है. कई बार इसे बनाने की मांग की गयी लेकिन यह नहीं बना. जिससे मौसम की मार बच्चों के साथ शिक्षकों को भी झेलनी पड़ती है. विद्यालय में सब कुछ दुरुस्त है. – जय दयाल पासवान, प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में लगभग सब कुछ ठीक है लेकिन भवन न होने से बच्चों को परेशानी होती है. इसे अविलंब बनाया जाये. – विनय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य विद्यालय का भवन अधूरा है, जिस योजना से इसका निर्माण हो रहा था वह अब बंद हो गयी जिससे परेशानी हो रही है. इस अधूरे भवन को तोड़ा भी नहीं जा सकता और न इसे पूरा ही किया जा सकता है. – अरविंद कुमार, बीईओ ,जंदाहा
BREAKING NEWS
्रप्राथमिक विद्यालय – जंदाहा – 3
प्राथमिक विद्यालय -बुचौली जंदाहा.सामुदायिक भवन में चलता है विद्यालय. बारिश का मौसम इनके लिए डर का मौसम होता है. बच्चे अब भी जमीन पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शिक्षक धूप में बैठे हैं. भवन अधूरा होने से परेशानी है. छात्र पूरी तरह स्वच्छ और अनुशासित हैं. सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement