– मांगें पूरी नहीं होने पर छात्रों ने दिया उग्र आंदोलन की चेतावनीसंवाददाता, पटना पटना विवि द्वारा असंवैधानिक फैसले लिये जाने का आरोप लगाते हुए छात्र समागम ने विवि कैंपस के अंदर धरना दिया. धरना से पूर्व छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सुरक्षा घेरे तोड़ते हुए भीतर घुस गये. नारे लगाते हुए छात्र धरने पर बैठक गये. 100 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश को वापस लेने, छात्रा संघ चुनाव कराने, हॉस्टल आवंटन करने समेत कई मांगों को उठाया. छात्रों के आक्रोशपूर्ण नारे एवं हंगामा देख प्रॉक्टर नज्मुज जमां और पीरबहोर थाना प्रभारी निसार अहमद वहां पहुंचे. इसके बाद जिला दंडाधिकारी से छात्रों से वार्ता करने पहुंचे. कुलानुशासक ने छात्रों की समस्या को जल्द खत्म करने की बात कहीं. छात्र समागम के प्रदेश महासचिव मनीष यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत कुमार ने कहा कि पूरे विवि में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. कुलपति की तानाशाही से विवि के छात्र त्रस्त हंै. गरीब छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. छात्र समागम के महासचिव मनीष कुमार एवं नीतीश पटेल ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरने पर अनुप्रिया कुमारी, प्रशांत पटेल, मोनिका मेहता, सचिन कुमार, लव कुमार, मोती कुमार समेत कई छात्र शामिल थे.
BREAKING NEWS
पीयू कैंपस में छात्रों ने दिया धरना
– मांगें पूरी नहीं होने पर छात्रों ने दिया उग्र आंदोलन की चेतावनीसंवाददाता, पटना पटना विवि द्वारा असंवैधानिक फैसले लिये जाने का आरोप लगाते हुए छात्र समागम ने विवि कैंपस के अंदर धरना दिया. धरना से पूर्व छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सुरक्षा घेरे तोड़ते हुए भीतर घुस गये. नारे लगाते हुए छात्र धरने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement