31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पटना: पटना पुलिस ने बेऊर, फुलवारी एवं सिगोड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. इन अपराधियों के पास से एक देशी रिवॉल्वर, पांच देसी पिस्टल, 20 कारतूस, नौ मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये […]

पटना: पटना पुलिस ने बेऊर, फुलवारी एवं सिगोड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. इन अपराधियों के पास से एक देशी रिवॉल्वर, पांच देसी पिस्टल, 20 कारतूस, नौ मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में 11 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. छापेमारी अभी जारी है. गिरोह के अन्य गुर्गो को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जमीन पर कब्जा दिलानेवाले गिरोह का परदाफाश
बेऊर थाने के तेज प्रताप नगर में अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चार देशी पिस्टल, 12 कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में दिलीप कुमार दुबे (रामकृष्णानगर, शेखपुरा), सैफ आलम उर्फ सरफराज (कंकड़बाग), प्रमोद कुमार (भदुआर, चांदी, आरा), राहुल कुमार (नाला पर पटनासिटी), निराला कुमार (नुरपुर चांदमारी, शाहपुर) एवं अभिषेक कुमार (लाल इमली, पटनासिटी) शामिल है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यह गिरोह लोगों को जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करता था. इसके एवज में वह जमीन मालिकों से पैसे लेता था.

बाप-बेटा समेत चार गिरफ्तार
सिगोड़ी थाने के चंदौस मठिया के पास अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक लोडेड सिक्सर बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में कमलेश साह (हरपुर, विक्रम), बैद्यनाथ साह (हरपुर, विक्रम), शोभा पासवान (उलार, अलीपुर, दुल्हिन बाजार) एवं रेश्मी पासवान (सिकंदरपुर, पालीगंज) शामिल है. ये सभी पूर्व में भी बिहटा, दुल्हिन बाजार, विक्रम, सिगोड़ी एवं छपरा में दर्जनों लूट एवं डकैती के कांडों में संलिप्त रहे है. पकड़ा गया कमलेश साह गिरोह का सरगना है. यह एक दर्जन लूटकांड में शामिल रहा है और कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. गिरफ्तार बैद्यनाथ साह भी शातिर अपराधी है और कमलेश साह का बाप है. बाप और बेटा मिल कर कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

फुलवारीशरीफ में पकड़ाया एक अपराधी
फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने मित्रमंडल कॉलोनी में छापेमारी कर लुटेरा संजीव कुमार को पकड़ लिया. यह लखावत, घोषी, जहानाबाद का निवासी है. इसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें