पटना: वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि प्रत्येक थाना में अलग रजिस्टर होगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित घटनाओं का विवरण, पुलिस कार्रवाई और पूरी जानकारी दर्ज होगी.
खास कर अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सूची प्रत्येक थाने में होगी. सुरक्षा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसका भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा. थाना द्वारा एसपी को प्रत्येक माह रिपोर्ट दी जायेगी.
एसपी प्रत्येक माह बुजुर्ग से जुड़ी रिपोर्ट डीजीपी को देंगे. इसकी एक कॉपी डीएम को भी दी जायेगी. डीएम इस रिपोर्ट को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखेंगे. डीजीपी प्रत्येक तीन माह पर होने वाली राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखेंगे. माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण व कल्याण नियमावली 2012 के अनुरूप निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट 31 मई तक उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.