पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रदेश के दस जिलों के डीएम और डीइओ को सम्मानित करेगी. तीन दिसंबर 2014 को आयोजित समारोह के लिए उन्हें आमंत्रण भेजा दिया गया है.
पांच जिले अरवल,भभुआ,किशनगंज,मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण में परीक्षा के दौरान निष्कासन जीरो फीसदी रहा. सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए 38 जिलों के प्राचार्य भी सम्मानित होंगे. पटना प्रमंडल के छह जिलों के एक -एक स्कूल के प्राचार्य सम्मानित होंगे.
टॉपरों को नकद राशि के साथ मिलेगा लैपटॉप : इंटर साइंस के टॉप नाइन और कॉमर्स के टॉप छह छात्रों को बोर्ड की ओर से सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं,आर्ट्स विषय के लिए टॉप तीन छात्रों का नाम रखा गया गया. इस बार साइंस और आर्ट्स के टॉपर के नाम में परिवर्तन हुआ है. साइंस में जहां रवीश कुमार की जगह अभिनव सुमन टॉपर बने हैं, वहीं आर्ट्स में हुआ खातून की जगह रेणु कुमारी (रॉल कोड 3314 और रॉल नंबर 30177) स्क्रूटनी के बाद टॉपर बनी हैं. वोकेशनल कोर्स में आदित्या को सम्मानित किया जायेगा.
पीएन इंटर कॉलेज,सारण का छात्र आदित्य वोकेशनल कोर्स का टॉपर बना है. टॉपर को 15 हजार रुपया और एक लैपटॉप दिया जायेगा. बाकी सभी को 10-10 हजार रुपये की राशि के साथ एक लैपटॉप मिलेगा.भोजपुर में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इस कारण भोजपुर जिले को सम्मान से बाहर कर दिया गया. बोर्ड के अनुसार भोजपुर में इंटर साइंस (मैथ) का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. परीक्षा के दौरान मात्र दो ही छात्र परीक्षा से निष्कासित किये गये. इसी कारण भोजपुर को हटा कर बोर्ड ने मधुबनी जिला को इसके लिए चुना है.