पटना: बिहार स्टेट पावर(होल्डिंग) कंपनी लि ने कर्मियों की कमी दूर करने के लिए कांट्रैक्ट पर एक हजार कर्मियों की नियुक्ति करने निर्णय लिया है. सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों को इसका आदेश जारी किया गया है.
प्रमंडल स्तर पर ही अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जायेगा. जो जिस प्रमंडल में सेवा देना चाहेंगे, वहां वे आवेदन देंगे. नियुक्ति के बाद उन्हें ऑपरेशन से संबंधित कार्य के लिए 6000 और मेंटेनेंस के लिए 5000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. 24 घंटे फ्यूल कॉल अटेंड करने, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में आयी छोटी-मोटी खराबी को तुरंत दूर करने, लाइन का बेहतर रख-रखाव के मकसद से यह निर्णय लिया गया है.
ये सभी कर्मी किसी खास एजेंसी के माध्यम से अपनी सेवा देंगे. विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.