22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम की 11 सुविधाएं इस सप्ताह से होंगी ऑनलाइन

पटना: नगर निगम में ई-गवर्नेस का काम लगभग पूरा हो गया है. संभावना है कि इस सप्ताह में निगम की 11 नागरिक सुविधाएं ऑनलाइन हो जायेंगी. मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित निगम मुख्यालय में ही इ- गवर्नेस का सर्वर रूम बनाया गया है. इससे निगम की प्रत्येक शाखा को कंप्यूटराइज किया गया है. इ-गवर्नेस होने के […]

पटना: नगर निगम में ई-गवर्नेस का काम लगभग पूरा हो गया है. संभावना है कि इस सप्ताह में निगम की 11 नागरिक सुविधाएं ऑनलाइन हो जायेंगी. मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित निगम मुख्यालय में ही इ- गवर्नेस का सर्वर रूम बनाया गया है. इससे निगम की प्रत्येक शाखा को कंप्यूटराइज किया गया है.

इ-गवर्नेस होने के बाद निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कार्यालय में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लोग घर बैठे वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ प्रोपर्टी टैक्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि भी बनवा सकते हैं. इतना ही नहीं, विभागीय फाइल किस अधिकारी या कर्मचारी के पास अटकी हुई है, इसकी भी मॉनीटरिंग की जा सकेगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का पंजीकरण, संपत्ति कर, गंदा नाले, जलापूर्ति, जल निकासी, शिकायत व सुझाव, भवन निर्माण स्वीकृति, कार्मिक सूचना और ठोस कचर प्रबंधन आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें