28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकड़बाग में बिजली संकट

पटना: राजधानी में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कंकड़बाग के हनुमान नगर मैला टंकी के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर रविवार की रात में ही खराब हो गया, जिससे सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. स्थानीय लोगों ने शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन उसे मंगलवार को 12 बजे ठीक किया […]

पटना: राजधानी में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कंकड़बाग के हनुमान नगर मैला टंकी के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर रविवार की रात में ही खराब हो गया, जिससे सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. स्थानीय लोगों ने शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन उसे मंगलवार को 12 बजे ठीक किया गया.

वहीं, कंकड़बाग के अशोक नगर, रामलखन पथ, भोजपुर कॉलोनी आदि इलाकों में मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे बिजली गुल हो गयी, जो दोपहर दो बजे के बाद आयी. इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को सबसे ज्यादा पीने के पानी को लेकर फजीहत ङोलनी पड़ी.

इतना ही नहीं, राजधानी में चार-पांच घंटे तक लोडशेडिंग की जा रही है. हालांकि, विद्युत अधिकारी लोडशेडिंग की समस्या मानने को तैयार नहीं होते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि राजधानी के बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, राजेंद्रनगर, वाचस्पति नगर, कुम्हरार आदि इलाकों में प्रतिदिन चार से पांच घंटे तक लोडशेडिंग की जा रही है.

तार टूटा, दो फीडर चार घंटे बंद
उधर, पावर सब स्टेशन, गायघाट के अधीन हाइटेंशन तार टूटने की वजह से करीब चार घंटे तक दो फीडरों गायघाट व त्रिपोलिया की बिजली बाधित रही. बताया जाता है कि हाइटेंशन तार त्रिपोलिया गेट व आलमगंज के पास टूट गया था. इस कारण मरम्मत के लिए दोनों फीडरों को बंद रखा गया. इस कारण गरमी में लोगों को बिजली के साथ पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें