पटना: प्याज के भाव तेज हो गये हैं. स्थिति यह हो गयी है कि 10 दिनों में प्याज के भाव में पांच रुपयों की तेजी आ गयी है. कारोबारियों का कहना है कि प्याज की सप्लाइ कम होने से भाव बढ़ गये हैं. 14 जून को जहां प्याज का खुदरा भाव 13-15 रुपये प्रति किलो था. वहीं 25 जून को 18-20 रुपये प्रति किलो हो गया है.
हालांकि अन्य बाजारों में प्याज की कीमत 25 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. मीठापुर के थोक विक्रेता संजय ने बताया कि सामान्य दिनों में जहां 60-80 टन प्याज की सप्लाइ हो रही थी.
वहीं बारिश के कारण प्याज की सप्लाइ कम हो गयी है. प्याज सड़ने लगे हैं. बाजार में आज 30-40 टन प्याज की सप्लाइ है.