संवाददाता, पटनाराज्य में बढ़ती महिला हिंसा के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की ओर से शुक्रवार को जुलूस निकाल कर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया गया. जुलूस गांधी मैदान से निकल कर डाक बंगला चौराहा होते हुए आर ब्लॉक पहुंचा. वहां प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जम कर नारे लगाये. वे बलात्कारियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दो, महिला हिंसा कानून को सख्ती से लागू करो, महिला अत्याचार संबंधी मामलों में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करने आदि की मांग कर रही थीं. इसका नेतृत्व कर रही एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में वृद्धि हुई है. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं. मौके पर सरिता पांडेय, शारदा देवी, क्रांति देवी, रामकुमारी देवी, प्रेमा सिंह, मीरा कुमारी, शांति देवी आदि उपस्थित रहीं.
बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ एडवा ने निकाला जुलूस
संवाददाता, पटनाराज्य में बढ़ती महिला हिंसा के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की ओर से शुक्रवार को जुलूस निकाल कर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया गया. जुलूस गांधी मैदान से निकल कर डाक बंगला चौराहा होते हुए आर ब्लॉक पहुंचा. वहां प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जम कर नारे लगाये. वे बलात्कारियों को कड़ी-से-कड़ी सजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement