22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड बबलू व बैजू हत्थे चढ़े

फतुहा : पटना-बख्तियारपुर नवनिर्मित फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र में कई लूटपाट के कांडों का वांछित अपराधी बबलू और बैजू को फतुहा पुलिस ने कट्टा और 13 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके शाही ने बताया कि बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि फोरलेन के नरैना गांव के […]

फतुहा : पटना-बख्तियारपुर नवनिर्मित फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र में कई लूटपाट के कांडों का वांछित अपराधी बबलू और बैजू को फतुहा पुलिस ने कट्टा और 13 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके शाही ने बताया कि बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि फोरलेन के नरैना गांव के पास सुपनचक निवासी बबलू सिंह व बैजू कुमार दो बाइकों पर सवार हो फोरलेन पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं.
सूचना पर अवर निरीक्षक नीरज कुमार, मुन्ना कुमार व सचिन कुमार को सैप और पुलिस बल के साथ दो रास्तों से अलग-अलग भेजा गया. पुलिस को देखते ही दोनों अपराधी बाइक से भागने लगे . कुछ दूर पर जाने पर बबलू सिंह और बैजू कुमार सुपनचक की ओर बाइक से उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने कट्टा और 13 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. शेष दो अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बबलू और बैजू पर फतुहा थाना में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दोनों परसा बजार में भी कई घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं.
बाइक सवार को ही बनाते थे निशाना
लुटेरा बबलू और बैजू फोरलेन पर बाइक सवार लोगों को ही निशाना बनाते थे. शाम ढलते ही फोरलेन पर दोनों अपने साथियों के साथ लूटपाट में सक्रिय हो जाते थे . थाना क्षेत्र के सुकूलपुर से फतुहा तक ही घटना को अंजाम देकर आराम से फतुहा के ग्रामीण इलाकों में ही छुप जाते थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर रविवार की रात लूटपाट की नीयत से बाइक सवार रसलपुर निवासी अविनाश कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था .
इसी दिन एक घंटे के बाद पटना से बिहारशरीफ जा रहे बिहारशरीफ निवासी बाइक सवार जीजा-साली रंजीत कुमार और रश्मि कुमारी को रुकने को कहा, उनके नहीं रुकने पर फायरिंग कर दी थी. गोली रश्मि के शरीर के बगल से निकल गयी थी. बाइक सवार लोगों को वह अनजान बन कर रुकवाता था और चंडासी जाने का रास्ता पूछ कर लूटपाट करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें