मसौढ़ी : प्रखंड की तिनेरी पंचायत के पैक्स चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक न पहुंचने देने के लिए बीते बुधवार की रात जेसीबी मशीन से मतदान केंद्र को जोड़नेवाली कच्ची सड़क को काट दिया था. जब इस बात की सूचना एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह को मिली ,तो उन्होंने गुरुवार की अहले सुबह मतदान शुरू होने से पूर्व ही उक्त काटी गयी कच्ची सड़क को जेसीबी से मिट्टी डलवा कर उसे दुरुस्त कराया.
मसौढ़ी व धनरूआ में पैक्स का पुनर्मतदान
मसौढ़ी. तिनेरी पंचायत व धनरूआ की विजयपुरा पंचायत का पुनर्मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान तिनेरी में 67 फीसदी व विजयपुरा में 78 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.