पटना सिटी: सर ! कुछ लोग हम छोटे दुकानदारों से प्रतिमाह पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगते हैं. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. बुधवार को एसडीओ जय प्रकाश सिंह के जनता दरबार में अगमकुआं के भूतनाथ रोड निवासी छोटे दुकानदारों ने यह बात कही.
फरियाद करने पहुंचे दुकानदार छोटे लाल, मुकेश कुमार, नौशाद आदि ने बताया कि रंगदारी मांगनेवाले इस बात की धमकी देते हैं कि रुपये नहीं दिये जाने पर जान से हाथ धो बैठोगे. दुकानदारों ने इस मामले में मंटीस कुमार, अरविंद व इंदु देवी के खिलाफ आवेदन दिया है . एसडीओ ने संबंधित अधिकारी इस मामले में जांच का निर्देश दिया है.
दादर मंडी के संजय कुमार ने कहा कि कौशल कुमार ने रास्ता जाम कर दिया है. इस वजह से परेशानी हो रही है. छोटी पहाड़ी की संगीता देवी ने जमीन विवाद का मामला रखा. एनएमसीएच रोड के सूरज गुप्ता ने सौतेले भाई राजकुमार पर मां का रुपये गलत तरीके से हड़पने का आरोप लगाया.