पटना: राजधानी के धार्मिक स्थलों में विस्फोट की साजिश रचनेवाले दोनों आतंकियों सरफुद्दीन व सेराजुद्दीन की तलाश पटना पुलिस के साथ आइबी भी कर रही है. आइबी के पास इन दोनों आतंकियों के पासपोर्ट व फोटो भी हैं. खुफिया एजेंसी ने इन दोनों के बारे में जो जानकारी उपलब्ध करायी है, उसके मुताबिक दोनों मई व जून में पटना आये थे. वे पाकिस्तान से कोलकाता और फिर वहां से ट्रेन से पटना आये थे. यहां आने के बाद उन्होंने महावीर मंदिर के साथ पटना सिटी के कई धार्मिक स्थलों की भी रेकी की थी.
स्थानीय लिंक की तलाश
सरफुद्दीन स्कॉटलैंड व सेराजद्दीन सऊदी अरब का रहनेवाला है. पटना आने के बाद ये दोनों कहां ठहरे, इसके बारे में भी पुलिस व खुफिया एजेंसी पता लगा रही हैं. खुफिया एजेंसी को शक है कि स्थानीय लिंक के बिना दोनों यहां नहीं आये होंगे. स्थानीय लिंक के बारे में भी पुलिस व खुफिया एजेंसी पता लगा रही हैं. पटना के महावीर मंदिर व गया के महाबोधि मंदिर पहले से ही आतंकियों के निशाने पर हैं. आइबी से खुफिया जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस भी सक्रिय हो गयी है.
शनिवार से ही वह लगातार राजधानी के विभिन्न इलाकों में गहन तलाशी अभियान चला रही है. राजधानी में लगे पांच सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आतंकियों पर नजर रख रही है. साथ ही धार्मिक स्थलों के साथ पुलिस ने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल, अस्पताल के समीप भी सुरक्षा को सख्त कर दी है. हालांकि, अभी तक अधिकारी आतंकियों के बारे में जानकारी होने से इनकार करते रहे हैं.