पटना: पहले खुद कराटे में दक्ष बनीं. अब सहेलियों को कराटे का प्रशिक्षण देकर, उन्हें सबल बनायेंगी. जुलाई में राज्य के मध्य विद्यालयों की लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण शुरू होगा. इसके लिए विभिन्न मध्य विद्यालयों की 1600 ऐसी लड़कियों को कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कराटे की अच्छी जानकार हैं.
10 जुलाई तक तीन चरणों में विशेष प्रशिक्षण चलेगा. पहले चरण में 530 लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इनमें से करीब 700 लड़कियों का चयन प्रशिक्षक के रूप में होगा.
इसके बाद प्रशिक्षक के रूप में ये सभी पढ़ाई के साथ अपने घर के आसपास के चार किमी दूरी तक के मध्य विद्यालयों में लड़कियों को कराटे सिखायेंगी. प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों को सरकार साइकिल देगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रति घंटे 10 रुपये के हिसाब से इन प्रशिक्षकों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी.