पटना: घूस लेते गिरफ्तार विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक सह एमआइटी, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य ध्रुव प्रसाद के पटना स्थित आवास पर सोमवार को निगरानी की टीम ने छापेमारी की. एएन कॉलेज के सामने स्थित अमर कुंज अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 402 में की गयी छापेमारी में चार लाख 93 हजार नकद बरामद किया गया.
यह पैसा फाइल में अलग-अलग लिफाफों में रखा गया था. निगरानी ब्यूरो ने इसके साथ ही पांच बैंक खातों को भी बरामद किया. निगरानी के पुलिस अधीक्षक परवेज अहमद ने बताया कि बरामद किये गये बैंक खातों की शीघ्र ही जांच करायी जायेगी.
निलंबित होंगे ध्रुव प्रसाद
इधर, ध्रुव प्रसाद के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में सोमवार को विभाग के मंत्री गौतम सिंह ने प्रधान सचिव अमिता पॉल को दिशा-निर्देश जारी किया. इसके बाद प्रधान सचिव ने निगरानी के एडीजी से बात की. निगरानी द्वारा विधिवत सूचना विभाग को भेजी जा रही है. मंत्री ने कहा कि निगरानी से सूचना मिलते ही निलंबन की फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी जायेगी.