पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बाढ़ से निबटने की तैयारियों का जायजा लिया और उत्तराखंड में अभी तक लापता राज्य के तीर्थयात्रियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचने में मदद करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
विभिन्न जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस में कुमार ने कहा कि बाढ़ के दौरान लोगों को हर दिन नवीनतम स्थिति की जानकारी दी जानी चाहिए और उनकी शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ राहत पर नवीतम मैनुअल सभी जिलों को भेजा जाए ताकि वह पहले से तैयारियां कर सकें. कुमार ने निर्देश दिया कि लोगों को उत्तराखंड में अपने परिजन से संपर्क करने के लिए जिलों में नियंत्रण कक्ष गठित किए जाएं.
आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यासजी ने एक पावरप्वाइंट प्रस्तुति दी और कुमार को सूचित किया कि तमाम जिलों को बाढ़ संभावित इलाकों और वहां रहने वाले लोगों की पहले से पहचान करने को और पहले से नौकाएं बुक कराने को कहा गया है. बाढ़ संभावित इलाकों में जनरेटर, पेट्रोमैक्स, खेमों और बोरियों का इंतजाम पहले से करने के निर्देश दिए गए हैं. कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पुलों का निरीक्षण करें और जरुरत पड़ने पर उनकी मरम्मत कराएं.