पालीगंज: मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को पालीगंज पहुंचे. जनसंपर्क के दौरान किसानों व कार्यकर्ताओं के बीच केंद्र व राज्य सरकार की दशा व दिशा पर चर्चा की. साथ ही किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसानों को धान व गेहूं की खेती के अलावा मछली व गौपालन कर अच्छी आमदनी की सलाह दी.
50 प्रतिशत तक अनुदान
उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. उन्होंने बैंकों को किसान के हित में काम करने की सलाह देते हुए कहा कि जो बैंक ऐसा करने में विफल पाये गये, उसके खिलाफ सरकार कड़े कदम उठायेगी. इससे पूर्व शहीद आश्रम में पूर्व विधायक स्व कन्हाई सिंह की आदमकद प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया.
पूर्व जिला पार्षद आशा शर्मा ने गिरिराज सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया. बाद में वे अख्तियारपुर, सियारामपुर व महाबलीपुर गांव पहुंचे. जहां भी किसानों और कार्यकर्ताओं से मिले. मौके पर पंसस अशोक शर्मा, जिला पार्षद रवीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दद कुमार, राकेश, मनोज कुमार, शिवपूजन शर्मा, राजन सिंह, विजय आर्य, साधुजी, चंदन कुमार, सूर्य देव सिंह, देव भूषण सिंह, निवास शर्मा समेत कई कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे. बिक्रम प्रतिनिधि के अनुसार बिहार में कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करने की जरूरत है.
सरकार इस पर बिल्कुल गंभीर है. मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की ओर से युवा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए गाय खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. उक्त बातें मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को यहां कहीं. संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दल के सर्वमान्य नेता हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार, शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.