संवाददाता, पटनासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार से दो नयी आकर्षक योजनाओं की शुरुआत की है. पटना पुस्तक मेले के मुख्य मंच पर इसकी शुरुआत करते हुए बैंक के डायरेक्टर एसबी रोडे ने बताया कि पहली सेंट एस्पायर डिपोजिट स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को नि:शुल्क क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें न्यूनतम 20 हजार रुपये के फिक्स्ड डिपोजिट पर 80 फीसदी क्रेडिट लिमिट की सुविधा होगी. इसके लिए ग्राहकों को कोई इनकम प्रूफ या सिविल रिपोर्ट भी नहीं देनी होगी. अधिकतम 55 दिनों तक फ्री क्रेडिट का उपभोग किया जा सकेगा, जबकि उसके बाद मात्र 1.2 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज लगेगा. इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.हाउसिंग लोन के साथ ओवरड्राफ्ट की सुविधा : दूसरी सेंट होम डबल प्लस योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें हाउसिंग लोन के साथ ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अंतर्गत राशि को लोन खाते में जमा कर ब्याज की बचत की जा सकेगी. साथ ही जमा की गयी अधिक राशि जरूरत के समय उन्हें उपलब्ध रहेगी. ओवर ड्राफ्ट के साथ ही ग्राहकों को प्लॉट खरीदना, मकान की साज सज्जा, वाहन खरीदना आदि के लिए भी टर्म लोन की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर बैंक की जीएम (आइटी) उषा मेनन, जोनल मैनेजर एसके राय और रिजनल मैनेजर एमएफ नूर भी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
सेंट्रल बैंक ने शुरू कीं दो आकर्षक योजनाएं-सं
संवाददाता, पटनासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार से दो नयी आकर्षक योजनाओं की शुरुआत की है. पटना पुस्तक मेले के मुख्य मंच पर इसकी शुरुआत करते हुए बैंक के डायरेक्टर एसबी रोडे ने बताया कि पहली सेंट एस्पायर डिपोजिट स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को नि:शुल्क क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें न्यूनतम 20 हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement