– ट्रैफिक एसपी ने आइजी को पत्र लिख किया अनुरोध संवाददाता, पटना शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रेगुलेशन टीम की कमी को ट्रैफिक पुलिस झेल रही है. रेगुलेशन टीम की संख्या बढ़ाने के लिए ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने आइजी को पत्र लिखा है. उसमें और भी दस रेगुलेशन टीमों को देने का अनुरोध किया गया है. पत्र में शहर की यातायात के सामान्य परिचालन में आ रही कठिनाइयों की जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि अभी यातायात पुलिस के पास मात्र पांच रेगुलेशन टीमें हैं, जो पटना शहर में यातायात नियंत्रण के लिए काफी कम है. कम-से-कम रेगुलेशन टीमों की संख्या 15 होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र बड़ा होने से एक-एक रेगुलेशन टीम पर काफी वर्क लोड है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी यातायात पुलिस की रेगुलेशन टीमों को फतुहा से लेकर दानापुर तक की जिम्मेवारी दी गयी है. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि आर ब्लॉक गेट बंद होने या कहीं सड़क जाम की स्थिति में पांच में से तीन टीमों को भेजना पड़ता है, जिससे पूरा शहर लगभग खाली हो जाता है, क्योंकि दो टीमों से पूरे शहर का ट्रैफिक कंट्रोल संभव नहीं है.
पांच से काम नहीं चलता, 10 और रेगुलेशन टीम चाहिए
– ट्रैफिक एसपी ने आइजी को पत्र लिख किया अनुरोध संवाददाता, पटना शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रेगुलेशन टीम की कमी को ट्रैफिक पुलिस झेल रही है. रेगुलेशन टीम की संख्या बढ़ाने के लिए ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने आइजी को पत्र लिखा है. उसमें और भी दस रेगुलेशन टीमों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement