22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचडी छात्रों को न्याय दे पीयू

– पटना कॉलेज में हुई बैठक संवाददाता, पटना पटना कॉलेज के प्रांगण में समाजवादी छात्र सभा की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए धीरज सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में व्याख्याता की बहाली हो रही है और बिहार […]

– पटना कॉलेज में हुई बैठक संवाददाता, पटना पटना कॉलेज के प्रांगण में समाजवादी छात्र सभा की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए धीरज सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में व्याख्याता की बहाली हो रही है और बिहार के सभी विश्वविद्यालय द्वारा यूजीसी के 11 मानक संबंधी पीएचडी का प्रमाण पत्र छात्रों को दिया जा रहा है, परन्तु पटना विवि पीएचडी छात्रों को इस तरह का प्रमाण पत्र नहीं दे रही है. ऐसे में पटना विवि के छात्र व्याख्याता बहाली में नुकसान झेलने के लिए बाध्य हैं. उन्होंने कहा कि विवि का ऐसा रवैया तानाशाही एवं छात्र विरोधी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर पटना विवि यूजीसी के 11 मानक संबंधी प्रमाण पत्र छात्रों को देने से इनकार करती है तो समाजवादी छात्र सभा विवि प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ेगी और छात्रों को न्याय दिलाकर रहेगी. उन्होंने कहा कि कुलपति वाईसी सिम्हाद्री का रवैया हमेशा शोधार्थियों के खिलाफ रहा है और शोध छात्रों को परेशान करते रहे हैं, जिसका नतीजा है कि बहुत सारे पीआरटी के शोधार्थियों का पीजीआरसी से पारित होने के बावजूद शोध कार्य अवरुद्घ किये हुए हैं. कुलपति पीएचडी छात्रों एवं शोधरत्त छात्रों के साथ न्याय करें अन्यथा समाजवादी छात्र सभा कुलपति के खिलाफ चरणबद्घ आन्दोलन करेगी जिसकी जवाबदेही वि़वि प्रशासन की होगी. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, अनिल यादव, महासचिव बलराज यादव, सचिव पीयूष रत्नाकर, पटना विवि अध्यक्ष रवि यादव, विकास यादव, मगध विवि अध्यक्ष राज वर्मा, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष सोनू यादव, गौतम सागर, पंकज यादव, सुधांशु कुमार, मनीष यादव, हिमांशु कुमार समेत सैंकड़ों छात्र नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें